Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEबदमाशों ने बाइक सबार दम्पत्ति के जेबरात नकदी लूटी

बदमाशों ने बाइक सबार दम्पत्ति के जेबरात नकदी लूटी

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बाइक से अपने घर जा रहे दम्पत्ति को बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट लिया| उनके जेबरात व नकदी लूट कर बदमाश मौके से फरार हो गये| घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फगुनाअतनपुर निवासी अमित कुमार पुत्र दयामहेश अपनी पत्नी नेहा व पांच माह के पुत्र अग्रसर को साथ लेकर बुआ प्रवेश लता निवासी कुम्हौली जहानगंज के घर गया था| बुआ के घर से अमित और नेहा बाइक से वापस लौट रहे थे| कोतवाली क्षेत्र के संकिसा मार्ग से फगुनाअतनपुर मार्ग पर पीछे से आये दो बाइक सबार बदमाशों नें उन्हें धक्का देकर गिरा दिया| उसी दौरान बदमाश भी गिर गये|
लेकिन एक बदमाश ने तमंचा अमित के सिर पर रख दिया और नेहा की चेन,मंगलसूत्र,तीन अंगूठी व झुमकी के साथ ही 10 हजार रूपये लूट लिये| अमित ने बताया कि उसके पास से पर्स और मोबाइल भी लूट लिया| घटना के समय जब बदमाश गिरे तो उनकी बाइक की चेन उतर गयी| जिससे उन्होंने अमित की बाइक के सहारे अपनी बाइक ले गये| नीवकरोरी के निकट एक दुकान पर बदमाशों ने बाइक ठीक करायी और अमित की बाइक वही छोड़कर भाग गये|
घटना की सूचना के बाद प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश शर्मा ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की| प्रभारी निरीक्षक ने जेएनआई को बताया कि जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments