Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEपतंग देनें के बहाने बालक से कुकर्म का आरोप

पतंग देनें के बहाने बालक से कुकर्म का आरोप

फर्रुखाबाद: पतंग देंनें के बहाने मासूम बालक के साथ कुकर्म करने का आरोप मोहल्ले के ही एक युवक पर लगा है| पुलिस को घटना के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी है| पुलिस जाँच कर रही है|शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी आठ वर्षीय पीड़ित बालक के पिता ने पुलिस को तहरीर दी| तहरीर में जिक्र है कि बालक के साथ मोहल्ले के ही एक युवक ने पतंग देनें के बहाने कुकर्म किया| बालक ने घर आकर घटना की सूचना परिजनों को दी| परिजन जब शिकायत लेकर आरोपी के घर गये तो वह हमलावर हो गया|
शहर कोतवाली पुलिस तहरीर मिलने के बाद जाँच में जुट गयी है| प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव नें बताया कि अभी जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments