Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबीएसए का फरमान ना मानने वाले स्कूलों की मान्यता होगी निरस्त

बीएसए का फरमान ना मानने वाले स्कूलों की मान्यता होगी निरस्त

फर्रुखाबाद: भीषण गर्मी व लू के चलते बीएसए के द्वारा विधालयों का समय परिवर्तन करने के बाद भी कुछ विधालयों में मनमानी के चलते अपने हिसाब से विधालय खोले|जिस पर बीएस सख्त हो गयें है| उन्होंने फरमान ना मानने वाले विधालयों की मान्यता रद्द करने की चेतावनी दी है|
बीते दिन बेसिक शिक्षा अधिकारी रामसिंह ने जिले के सभी 1 से आठ तक के विधालय सुबह 7 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक खोलने का आदेश जारी किया था| गुरुवार को कई विधालय अपनी हिसाब से ही खोले गये| जिसकी जानकारी बीएसए को मिली|
जानकारी मिलने पर बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारीयों को आदेश दिये है कि अपने-अपने क्षेत्र में निरीक्षण करके पता करें की आदेश का अनुपालन हो रहा है या नही| जो विधालय मनमानी कर रहा है उसके खिलाफ विधालय की मान्यता रद्द किये जाने की आख्या भेजे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments