Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनवोदय के रजत ने सीबीएससी इंटर में किया जिला टॉप

नवोदय के रजत ने सीबीएससी इंटर में किया जिला टॉप

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश माध्यामिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड के 27 अप्रैल को कक्षा 10 व 12 का परिणाम जारी करने के चार दिन बाद आज सीबीएसई बोर्ड ने भी कक्षा 12 का परिणाम घोषित कर दिया है। जिसमे रजत कुमार शुक्ला ने जिला टॉप किया| रजत के जिला टॉप करने की जानकारी मिलने से उसके कालेज और घर में ख़ुशी का माहौल है|
जवाहर नवोदय विधालय में कुल 46 छात्र पढ़ाई कर रहे थे| जिसमे से 45 ने प्रथम श्रेणी से सीबीएससी की परीक्षा पास की| जिसमे रजत कुमार शुक्ला ने 96.8 प्रतिशत अंक पाकर जिला टॉप किया है| इसके साथ ही केन्द्रीय विधालय आरआरसी की छात्रा राना हिजाब ने जिले में दूसरा स्थान बनाकर 96.6 प्रतिशत अंक हासिल किये|इसके साथ ही साथ आर्मी स्कूल फतेहगढ़ के अभिषेक राठौर ने 96.4 प्रतिशत अंक हासिल कर अपनें विधालय और परिवार का नाम रोशन किया|
जिला टॉपर रजत के पिता ज्ञान प्रकाश शुक्ला इन दिनों दिल्ली में प्राइवेट नौकरी कर रहे है| जबकि रजत कोटा में कोचिंग कर रहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments