Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTबिजली करंट से झुलसे लाइन मैंन को सड़क पर रख लगाया जाम

बिजली करंट से झुलसे लाइन मैंन को सड़क पर रख लगाया जाम

फर्रुखाबाद: हाई टेंशन लाइन को ठीक करने के दौरान अचानक बिजली आने से उस पर चढ़ा लाइन मैंन गम्भीर रूप से झुलस गया|घटना के बाद परिजनों ने कई बार पुलिस से आरोपी जेई और एसएसओ आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया| जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने गम्भीर रूप से झुलसे लाइन मैंन को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया|
दरअसल बीते 4 अप्रैल को विधुत उपकेन्द्र सलेमपुर में लाइन मैंन दिलाराम पुत्र रामगुलाम  ग्राम कांधर कुईयां से केबल नगला के बीच 11 केबी उच्च विभव के डबल पोल पर बिधुत ठीक कर रहा था| उसका कहना है उसने अवर अभियंता अजय कुमार,एसएसओ नागेन्द्र पाल,लाइनमैंन राजवीर के निर्देश पर पोल पर चढ़ा था| कार्य करने के दौरान अचानक डेढ़ बजे सप्लाई चालू कर दी गयी| जिससे लाइनमैंन दिलाराम गम्भीर रूप से झुलस गया|
दिलराम के फूफा मुखराम ने बताया कि घटना के बाद दिलाराम का इलाज लोहिया अस्पताल में कराया और उसके बाद उसे हरदोई इलाज के लिए ले गये| उपचार के दौरान पैसे खत्म होने पर उसे पुन:लोहिया अस्पताल ले आये| जंहा से भी उसे निकाल दिया गया| आक्रोशित परिजनों ने शहर कोतवाली क्षेत्र आवास विकास तिराहे पर जाम लगा दिया| जाम लगने से दोनों तरफ लम्बी-लम्बी वाहनों की लाइनें लग गयी|काफी देर बाद आवास विकास चौकी इंचार्ज ज्ञानेश्वर सिंह,कादरी गेट चौकी इंचार्ज बलराज भाटी आदि मौके पर आ गये| उन्होंने समझाकर जाम खुलवा दिया और दिलाराम को लोहिया अपस्ताल में भर्ती कराया| जंहा से डॉ0 अभिषेक चतुर्वेदी ने उसे सैफई के लिए रिफर कर दिया|
राजेपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि अभी मुकदमा दर्ज नही किया गया है| जाँच की जा रही है| एसडीओ शरद प्रताप सिंह ने बताया कि जितना हो सका इलाज कराया गया| मुआवजा के लिए पत्र भेजा गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments