फर्रुखाबाद: लगता है कि मतदाता सूची से कटे नामो से मतदान से वंचित रहे मतदाताओ का प्रकरण इस बार ठन्डे बस्ते में नहीं जाने वाला है| फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत ने प्रेस वार्ता कर मामले में उच्च स्तर की जाँच के साथ दोषी कर्मचारियों और अधिकारियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है| उन्होंने दावा किया कि हर विधानसभा में वोट कटे है और लगभग 1 लाख उन मतदाताओ के वोट कटे जो मौजूद थे और मतदान केंद्र से मायूस वापस लौटे| श्री राजपूत ने कहा कि अगर प्रशासन ने स्वयं संज्ञान नहीं लिया तो वे स्वयं मुकदमा लिखाएंगे|
अपने आवास पर मतदातो और मतदान में लगे सरकारी तंत्र को धन्यवाद ज्ञापित करने के उद्देश्य से बुलाई गयी पत्रकार वार्ता में सांसद ने दावा किया कि उनके जीत के अंतर को कम करने का षड्यंत्र सरकारी मशीनरी ने किया है| कई मतदान केन्द्रों पर जीवित व्यक्तिओ के वोट कट गए जबकि मृतक सूची में शामिल रहे| उन्होंने दावा किया कि भाजपा के गढ़ वाले बूथों पर 100 से 300 तक वोट काटे गए है| उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें केवल बूथ लेवल ऑफिसर ही शामील नहीं है बल्कि ऊपर के अफसर भी जिम्मेदार है उनकी भी जाँच की वे मांग करेंगे और चुनाव आयोग में अपनी शिकायत दर्ज कराएँगे|
श्री राजपूत ने कहा कि चुनाव आयोग और जिला प्रशासन के साथ साथ सामाजिक संगठनो और स्कूल के बच्चो तक ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए गर्मी के खूब पसीना बहाया मगर फिर भी वोट प्रतिशत घट गया| मतदान प्रतिशत अभियान को बढ़ाने के अभियान में जायज वोटो का काटना अभियान में पलीता लगाने जैसा है| इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत टो पहले भी आती थी मगर तब प्राइवेट ठेकेदार के खिलाफ आरोप मड मुकदमा दर्ज कर दिया जाता था मगर अब तो मतदाता सूची के काम में किसी प्राइवेट व्यक्ति का दखल नहीं होता| ऐसे में मताधिकार से वंचित करने के मामले में बूथ लेवल ऑफिसर से लेकर मतदाता रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ही जिम्मेदार है| उन्हें चाहिए कि वे इस मामले की अपने स्तर से जाँच करा ले और कार्यवाही करे अन्यथा उनके खिलाफ भी FIR दर्ज करायी जाएगी| श्री राजपूत अपने आवास पर प्रेस को सम्बोधित करते हुए मतदाता सूची के प्रकरण में काफी गुस्से में दिखाई पड़े| उन्होंने भीषण गर्मी में मतदान करने के लिए मतदाताओ और मतदान कराने में लगे सरकारी अफसर और कर्मचारियों के साथ अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओ का आभार भी व्यक्त किया|
पूर्व जिला महामंत्री विमल कटियार,सुरेन्द्र राजपूत, संजीव गुप्ता,धीरेन्द्र वर्मा आदि रहे|