Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEखबर का असर:मतदान की गोपनीयता भंग करने और वोट की अपील करने...

खबर का असर:मतदान की गोपनीयता भंग करने और वोट की अपील करने में सांसद मुकेश राजपूत सहित कई पर केस

फर्रुखाबाद:मतदान की गोपनीयता भंग कर ईवीएम की मतदान करते हुए फोटो वायरल करना मंहगा पड गया|पुलिस ने जिला सूचनाधिकारी की तहरीर पर भाजपा सांसद व प्रत्याशी मुकेश राजपूत सहित व सपा नेता के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया|जेएनआई ने प्रमुखता से इस समाचार को प्रकाशित किया जिसके बाद जिला प्रशासन ने कार्यवाही की|
प्रभारी जिला सूचना अधिकारी राजन मिश्रा दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा है कि मोहित यादव के मोबाइल नम्बर से यूथ विजन पव्लिक व्हाट्सएप ग्रुप एवं सपा नेता इलियास मंसूरी सहप्रवक्ता जिला समाजवादी पार्टी के ग्रुप पर मतदान करते समय ईबीएम-बीबीपेड की वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर शेयर की|
वही सांसद मुकेश राजपूत ने लोगो के फोन पर काल रिकार्ड कर भेजने और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करने में मुकदमा दर्ज किया है| पुलिस धारा 171-एफ व सूचना संसोधन अधिनियम 72 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया|
वही रवि मिश्रा,आजम खान ने प्रसपा प्रत्याशी उदयपाल के पक्ष में व रजत शाक्य व संचालक शुभम स्टूडियो ने भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत के पक्ष में ईबीएम की मतदान करते समय का फोटो वायरल किया| जिससे उनके खिलाफ भी पुलिस ने उनके भी खिलाफ मुकदमा शहर कोतवाली में दर्ज कर लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments