Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSखुल्ला खेल फर्रुखावादी:सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ईबीएम की प्रतिबंधित फोटो

खुल्ला खेल फर्रुखावादी:सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ईबीएम की प्रतिबंधित फोटो

फर्रुखाबाद:सियासत में अपने नेता को सत्ता के शिखर पर पंहुचाने के लिए समर्थक क्या-क्या नही करते|इसके लिए चाहे उन्हें कानून ही तोड़ना क्यों ना पड़े| निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देश के बाद भी सियासी नेताओं के समर्थकों ने बूथ के भीतर से ईबीएम में मतदान करनें की तस्वीरें व वीडियो तक खूब वायरल हो रहे है|लेकिन इसके बाद भी अभी तक किसी प्रकार का शिकंजा नही कसा जा सका है|
निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देश थे की बूथ के भीतर किसी भी प्रकार से कोई बूथ एजेंट व मतदाता अपना मोबाइल लेकर प्रवेश नही करेगा| लेकिन सख्त पहरे के बाद भी प्रत्याशियों के समर्थकों ने सेंघमारी कर चुनाव की गोपनीयता को भंग कर ईबीएम की मतदान करने की फोटो वायरल कर दी| कुछ ने तो वीडियो भी पोस्ट किये||
सबाल यह उठता है कि चुनाव में सोशल मीडिया पर निगरानी करने के लिए एक टीम बनी थी| उसे यह सब क्यों नही दिख रहा| सुरक्षा और गोपनीयता के के साथ सेल्फी खीच कर मतदान की गोपनीयता को भंग किया गया|इसी को कहेंगे खुला खेल फर्रुखाबादी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments