फर्रुखाबाद:मतदान शुरू होने के दौरान ही क्रिश्चियन कालेज मतदान केंद्र परिसर में बिजली केबल में आग लगने से बिजली गुल हो गयी|
मतदान केंद्र पर मतदान शुरू होने के दौरान ही अचानक शार्ट सर्किट से बिजली पोल से लगी केबल में आग लग गयी|तेज चिंगारी के साथ आग लगने से केबिल टूटकर जमीन पर गिर गयी|तकरीबन पांच मिनट तक केबिल जलती रही| जिसके बाद आग शांत हुई|
आग लगने से मतदान केंद्र के भीतर अँधेरा हो गया| सूचना मिलने पर अधिकारी हरकत में आये और व्यवस्था दुरस्त करायी गयी|