Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएक सैकड़ा कर्मियों के साथ जिले के कण्ट्रोल ने सम्भाली कमान

एक सैकड़ा कर्मियों के साथ जिले के कण्ट्रोल ने सम्भाली कमान

फर्रुखाबाद: अब जबकि मतदान कर्मी अपने क्षेत्र में पहुच चुका है उसकी सुरक्षा और ध्यान रखने की जिम्मेदारी जिला कण्ट्रोल रूम ने सम्भाल ली है| निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इस बार एक सैकड़ा कंप्यूटर ऑपरेटर की टीम पल पल सम्पर्क में रहेगा अपने निर्वाचन अधिकारियो और कर्मचारियों से| कण्ट्रोल रूम प्रभारी के निर्देशन में ये काम जिलाधिकारी सभागार में हो रहा है| पोलिंग पार्टियों के पहुचने से लेकर मतदान कराने और वापस सकुशल पहुचने तक कण्ट्रोल रूम लगातार काम करेगा| 24 घंटे सेवा में तैनात डायल1950 के अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में 50 कंप्यूटर ऑपरेटर हर घडी किसी न किया कर्मी से फोन पर सम्पर्क कर रहे होंगे|

समय समय पर जारी होने वाला वोटर टर्न आउट भी इसी कण्ट्रोल रूम में दर्ज होगा| फर्रुखाबाद संसदीय क्षेत्र की पांचो विधानसभा का पल पल का हिसाब ये ऑपरेटर इकठ्ठा करेंगे और इनका संकलन करने का काम देवेश सक्सेना को सौपा गया है| चुनाव में मतदान कर्मी, नेता और जनता सब मंच और मंच के सामने की चीजे है मगर बैकस्टेज यानि परदे के पीछे भी कुछ ऐसे चेहरे होते है जिन्हें जनता नहीं जान पाती मगर मतदान को सफल बनाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है| बूथ पर पड़े वोटो को जनता चुनाव आयोग की वेबसाइट पर सीधे देख सकेगी इसके लिए जिला विज्ञानं एवं सूचना अधिकारी  अनुराग जैन, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के सीनियर कंप्यूटर एनालिस्ट देवेश सक्सेना और जिले के विभिन्न विभागों में तैनात 50 कंप्यूटर ऑपरेटर जिम्मेदारी सम्भालेंगे| अगर किसी मतदान कर्मी को कोई समस्या है टो वो कण्ट्रोल रूम को सीधे फ़ोन कर सकेगा| इसके अतिरक्त मतदान कर्मियों की सुविधाओ, भोजन नाश्ता या अन्य मतदान से सम्बन्धित  जानकारी कुछ कुछ समय के अंतराल  पर कण्ट्रोल रूम से सीधे फोन कर ली जाएगी|

जिलाधिकारी सभागार में बने कण्ट्रोल रूम में 147  बूथों का सजीव प्रसारण देखने की व्यवस्था की गयी है| टीवी मीडिया कर्मियों द्वारा चलायी गयी ब्रेकिंग न्यूज़ पर खास निगाह रखी जाएगी और उसकी पुष्टि तत्काल सम्बन्धित इलाके में तैनात मतदान कर्मियों/अफसरों से तस्दीक की जाएगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments