Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडियूटी से गायब डेढ़ सैकड़ा मतदान कार्मिको के खिलाफ होगा मुकदमा

डियूटी से गायब डेढ़ सैकड़ा मतदान कार्मिको के खिलाफ होगा मुकदमा

फर्रुखाबाद:लोकसभा चुनाव में डियूटी लगने के बाद भी मौके से गायब होने वाले डेढ़ सैकड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा|
नगर के सातनपुर स्थित गल्ला मंडी से मतदान कार्मिको को रवाना किया गया| लेकिन उसमे से डेढ़  मतदान कार्मिक अपनी डियूटी प्राप्त करने नही पंहुचे|जिनका काफी इंतजार किया गया|  डेढ़ सैकड़ा मतदान कार्मिक गायब हो गये| जिससे खफा डीएम ने सभी गायब 150 लोगों के खिलाफ धिकारी मोनिका रानी का पारा चढ़ गया| जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान डियूटी प्राप्त ना करने वाले लगभग डेढ़ सौ कार्मिको के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments