Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIME7 हजार सुरक्षा कर्मियों के हाथों में मतदान की कमान

7 हजार सुरक्षा कर्मियों के हाथों में मतदान की कमान

फर्रुखाबाद: लोकसभा चुनाव में जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार मिश्रा ने सुरक्षा की पुख्ता व्यूह रचना की है| मतदान के दिन लगभग 7 हजार सुरक्षा कर्मी तैनात किये गये है|जिला प्रशासन के अनुसार 3564 होमगार्ड,कांस्टेबल बिना शस्त्र 180,कांस्टेबल सशस्त्र से लैस 2593,हेड कांस्टेबल 404,पीएससी 19 सेक्शन,सीआरपीएफ (एचएस) 251,उप निरीक्षक 261 तैनात किये गये है| 13 थानों के अंतर्गत सुपर जोनल आफीसर 02,थाना क्षेत्र के अंतर्गत 5 जोनल अधिकारी तैनात किये गये है| मतदान के दौरान कुल 814 वाहन लगाये गये है|
16 हजार के खिलाफ 107/116 के तहत कार्यवाही
चुनाव आयोग के निर्देश के चलते विभिन्य थानों में कुल 16718 पर सीआरपीसी की धारा 107/116 के तहत कार्यवाही की गयी है| 10339 के खिलाफ 116 (3) के तहत कार्यवाही,102 के खिलाफ गुंडा एक्ट,36 के खिलाफ गैंगस्टर वाद कुल 27195 के खिलाफ कार्यवाही की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments