Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहाईस्कूल में खुशबू व इंटर में आनन्द जिला टॉप

हाईस्कूल में खुशबू व इंटर में आनन्द जिला टॉप

फर्रुखाबाद: यूपी बोर्ड ने परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया| जिसमे खुशबू ने हाई स्कूल व इंटर में आनन्द ने जिला टॉप किया| उनको बधाई देनें वालों का तांता लगा है|
शनिवार कोई दोपहर बाद जैसे ही हाई स्कूल व इंटर का परीक्षा परिणाम सामने आया तो टॉपरों कोबधाई देनें  वालों का तांता लगा है| हाई स्कूल परीक्षा में एसवीर एसएस आईसी इंटर कालेज कमालगंज के छात्र ने 93.17 प्रतिशत अंक पाकर जिले में प्रथम स्थल बनाया|वही 91.17 अंक पाकर प्रदुमन वर्मा सरस्वती शिशु मन्दिर विधालय ने द्वितीय,सरस्वती विधा मन्दिर इंटर कालेज फतेहगढ़ के छात्र आकाश प्रजापति ने 90.67 अंक पाकर तृतीय स्थल प्राप्त किया|
वही इंटर की परीक्षा में एबी इंटर कालेज शमसाबाद के छात्र 83.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिले में प्रथम स्थान बनाया| वही स्वामी रामानंद इंटर कालेज के छात्र नमन प्रताप सिंह ने 83.10 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय व सीपीवीएन शिक्षा निकेतन कायमगंज के सुधीर शर्मा ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान बनाया| सभी टॉपरों को बधाई देने वालों का तांता लगा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments