Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफर्रूखाबाद की उज्जवल सोंच को यूट्यूब ने किया सम्मानित

फर्रूखाबाद की उज्जवल सोंच को यूट्यूब ने किया सम्मानित

फर्रुखाबाद:पर्यावरण के प्रति जागरूक युवा उज्जवल शुक्ला निवासी नितगंजा दक्षिण फर्रूखाबाद को बचपन से ही पेड़ पौधे लगाने और अपने घर में पशु पक्षी रखने का बहुत शौक था| अक्सर इस कारण की वजह से उनको घर पर अपने माता-पिता की डांट खानी पड़ती थी|लेकिन अपनी लगन और मेहनत से उज्जवल नें एक नया मुकाम बनाया|
इनको छोटे से ही पेड़ पौधों से एक अलग ही लगाव था और अपने बचे हुए पैसों से नए पौधे और गमले खरीदा करते थे|उस वक्त उज्ज्वल के पास तुलसी के पौधे, पाम, मनी प्लांट और सदाबहार के बहुत से प्रजाति के पौधे हुआ करते थे पर उस वक्त इनके पास ज्यादा पैसे ना होने की वजह से ज्यादा प्रजातियां नहीं रख पाते थे
इस वक्त इनके पास 500 से भी ज्यादा पौधे हैं और यह सब घर के ऊपर छत पर हैं ज्यादातर फूल वाले पौधे और कुछ ऐसे पौधे हैं जो वातावरण से प्रदूषण को नष्ट करते हैं | कुछ साथ ही साथ कुछ बोनसाई भी उन्होंने लगाए हैं और कुछ सब्जियां भी मैं छत पर ही उगाते हैं और यह चाहते कि हमारे देश के सभी नागरिक अपने छत पर एक खुद का बगीचा तैयार करें जिसमें वह अपने लिए कुछ सब्जियां तैयार कर सके|
भविष्य में यह एक एनजीओ का संचालन करना चाहते हैं जो सिर्फ पेड़ पौधों और बीमार पशु पक्षियों की मदद करें इसके लिए यह अभी से कुछ तैयारी कर रहे हैं|
अपनी पढ़ाई के साथ साथ एक यूट्यूब चैनल बनाया उस पर यह रोज अपने छोटे से पाए गए अनुभवों की वीडियो बनाकर अपलोड करते थे|
इनके काम करने का यह तरीका भारत में ही बल्कि अन्य देशों में भी देखा गया और लोगों ने इनके चैनल को सब्सक्राइब किया और साथ जुड़ गए यूट्यूब पर एक लाख से भी ज्यादा सदस्य बन चुके हैं जो इनकी वीडियो को फॉलो करते हैं
यूट्यूब की पॉलिसी के अनुसार अगर कोई व्यक्ति 100000 सब्सक्राइबर से ज्यादा सब्सक्राइबर कर लेता है तो यूट्यूब उसे चांदी की एक शील्ड देता है जो वह कोरियर द्वारा अमेरिका से भेजता है|और यह शिल्ड आज इनको मिल चुकी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments