Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआबकारी को धधकती मिली शराब की भट्टियाँ

आबकारी को धधकती मिली शराब की भट्टियाँ

फर्रुखाबाद:लोकसभा चुनाव के चलते जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर आबकारी टीम के द्वारा अभियान चलाकर अबैध कच्ची शराब व भारी मात्रा में लहन बरामद की| एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया|
शहर के गिहार बस्ती लकूला में आबकारी निरीक्षक अमित राज, शरद कुमार और संजय कुमार गुप्ता के द्वारा अबैध शराब को लेकर दबिश दी गयी| जिसमे हडकंप मच गया| बस्ती में बड़ी संख्या में लहन जमीन में दबी हुई मिली|दो चढ़ी भट्ठियों को मौके पर ही पकड़ते हुए 65 लीटर अवैध कच्ची शराब को बरामद कर 450 किलोग्राम लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया| रामपाल पुत्र चिरौंजी लाल के विरुद्ध आबकारीं अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments