Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSवोट बारात निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक

वोट बारात निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक

फर्रुखाबाद: मतदान के लिए जागरूक करने को जिला प्रशासन ने चुनाव आयोग के निर्देश पर वोट बारात निकाली गयी| जिसमे तकरीबन चार दर्जन वाहनों का काफिला था|
कलेक्ट्रेट से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने हरी झंडी दिखाकर वोट बारात को रवाना किया| जो फतेहगढ़,भोलेपुर,आवास विकास,लाल दरवाजा,घुमना बाजार,चौक,पक्का पुल, बीबीगंज,मऊदरवाजा,गुरुगाँव देवी मन्दिर के निकट से होती हुई कायमगंज बाईपास पर पंहुची| जिसके बाद कायमगंज बाइपास से होते हुए आईटीआई चौराहा,आलू मंडी रोड,सेन्ट्रल जेल चौराहा से होकर पुन: फतेहगढ़ में समाप्त हुई|
बारात में बैंड भी बुलाया गया था| मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पूरे शहर में निकली मतदाता बारात को देखने के लिए भी भीड़ उमड़ी| सीडीओ राजेन्द्र पैंसिया,अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह  आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments