फर्रुखाबाद:(राजेपुर) इटावा-बरेली हाई-वे पर ग्राम गाँधी के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर सबार युवक को टक्कर मार दी| जिससे उसकी मौत हो गयी| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला घोडा नखास (सलावत खां) निवासी गोपी पुत्र हरनाम सिंह ने पुलिस को तहरीर दी| तहरीर में गोपी ने बताया कि उसका भाई मोहन लाल व पंकज ट्रैक्टर से जनपद हरदोई के ग्राम भावर जा रहा था| 24 अप्रैल को तडके ट्रैक्टर जब ग्राम गाँधी के निकट से गुजर रहा था तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी| टक्कर लगने से ट्रैक्टर खड्ड में पलट गया| जिससे उसके भाई मोहन लाल की दबाकर मौत हो गयी|घटना के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|