Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedगोली चलाने वाले को सभासद ने पटक कर तमंचा छीना

गोली चलाने वाले को सभासद ने पटक कर तमंचा छीना

फर्रुखाबाद: दबंग सभासद नौशाद अहमद सिद्दीकी ने गोली चलाने वाले गुंडे को उठाकर पटक दिया और उसका तमंचा छीन लिया| बार्ड भगत सिंह नगर मोहल्ला हाता करम खां चीनी ग्रान निवासी सभासद नौशाद अहमद सिद्दीकी बीती रात ८ बजे टाउन हाल तिराहे पर नौशाद के फाटक में ट्रेवल्स एजेंसी के उद्घाटन समारोह में भगा लेने पहुंचे|

वहां मोहल्ला गढ़ी अब्दुल मजीद खां निवासी आसिफ उर्फ़ टाईगर बैठा हुआ था| जिसने कहा सुनी होते ही गोट से तमंचा निकालकर नौशाद पर फायर किया जिससे वह बाल बाल बच गए| जिससे समारोह में भगदड़ मचकर सनसनी फ़ैल गयी|

दबंग सभासद नौशाद ने टाईगर को उठाकर पटक दिया और उसके हाँथ से तमंचा पकड़ लिया इसी दौरान टाईगर छुड़ाकर भाग गया| नौशाद ने उसके विरुद्ध जानलेवा हमले करने की रिपोर्ट दर्ज कराई| तमंचा पुलिस को सौंप दिया| नौशाद ने बताया कि जहर खाकर भाई के मर जाने पर टाईगर ने ३२ हजार रुपये उधार लिए थे| जिसका तगादा करने पर उसने बदसलूकी की थी जिसकी तहसील दिवस में शिकायत किये जाने के कारण वह रंजिश मानने लगा था|  वह मार डालने के उद्देश्य से ही घात लगाए बैठा था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments