Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEसेन्ट्रल जेल में अस्पताल के शौचालय में सजायाफ्ता कैदी ने फांसी लगायी

सेन्ट्रल जेल में अस्पताल के शौचालय में सजायाफ्ता कैदी ने फांसी लगायी

फर्रुखाबाद: सेन्ट्रल जेल में सजा काट रहे बंदी ने अस्पताल के शौचालय में लुंगी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| घटना की सूचना पर एसपी ने मौके पर जाकर जायजा लिया||जनपद कन्नौज के सबदलगंज निवासी मो० वसीम पुत्र मो० यासीम को गैर इरादतन हत्या की धारा 304 के तहत दस वर्ष की सजा हुई थी| जिसके बाद वह 3 जुलाई 2014 को सेन्ट्रल जेल सिफ्ट किया गया| जेल सूत्रों के अनुसार उसकी 10 वर्ष की सजा पूरी हो चुकी थी| वह अन्य किसी मामले में फ़िलहाल बंद था| उसके परिजन उससे काफी समय से मुलाकात करने भी नही आये थे|
जिसके चलते उसने जेल अस्पताल के शौचालय में अपनी लुंगी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| घटना की जानकारी होने पर जेल प्रशासन में हडकंप मच गया| सेंट्रल जेल अधीक्षक एसएचएम रिजवी व जेलर पीके सिंह मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल के बाद पुलिस अधीक्षक को सूचना दी| जिसके बाद एसपी डॉ० अनिल कुमार ने सेन्ट्रल जेल जाकर पड़ताल की|
जेल अधीक्षक ने जेएनआई को बताया कि कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है| परिजनों को सूचना के लिए उसके घर बंदी रक्षक को भेजा गया है| 

एसएचएम रिजवी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments