फर्रुखाबाद:(कमालगंज) बीते काफी लम्बे समय से गाँव को जाने वाले रास्ते पर लगे रेलवे के गेट को बंद करने से आक्रोशित ग्रामीण का अब संतोष जबाब दे गया| जिसके चलते उन्होंने वोट ना करने की चेताबनी दी|
थाना क्षेत्र के ग्राम लैंनगाँव में बीते कई महीने पूर्व रेलवे अधिकारीयों के द्वारा गुमटी नम्बर 140 को बंद कर दिया था| जिससे कई गाँवो के ग्रामीणों को लगभग 5 किलोमीटर दूर से जाकर आना-जाना पड़ता है|ग्रामीणों ने बताया कि उनके जनप्रतिनिधियों की भी परिक्रमा की| लेकिन कोई हल नही निकला|
शनिवार को ग्रामीण आक्रोशित हो गये| जिसके चलते लैंनगाँव,रसूलपुर व भूलनपुर के ग्रामीणों ने नारेबाजी कर कहा की ग्रामीणों को गेट नही तो वोट नही|