Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEमौन मतदाता की मुस्कराहट,बढ़ा रही प्रत्याशियों की धड़कन

मौन मतदाता की मुस्कराहट,बढ़ा रही प्रत्याशियों की धड़कन

फर्रुखाबाद:लोक चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सरगर्मी तेज होने लगी है। सभी दल के दावेदार प्रत्याशी से लेकर निर्दलीय प्रत्याशी क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। सभी प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने में अभी से लगे हैं। सभी प्रत्याशी अपने जातीय समीकरण में अपनी-अपनी उम्मीद एवं वादे की दुहाई देने में लगे हैं। देर रात मतदाताओं के दरवाजे खटखटा कर उन्हें प्रलोभन भी दिये जा रहे है|लेकिन मौन मतदाता की मुस्कराहट प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ा रही है|
चुनाव को महज कुछ दिन का समय रह गया है। ऐसे में चुनाव प्रचार तेजी के साथ चल रहा है। प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने में एक-दूसरे को पीछे छोड़ने की होड़ में लगे हुए हैं। चुनाव परिणाम को प्रभावित करने के लिए यह हथकंडा कितना कारगर साबित होगा, यह तो बाद की बात है फिलहाल क्षेत्र में तरह-तरह की सामग्रियां बांटे जाने की खबरें मिल रही है।
कांग्रेस,गठबंधन,प्रसपा व भाजपा के साथ ही दलीय व निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान को पार करने की जुगत में है| अभी तो फ़िलहाल सभी प्रत्याशी अपने-अपने समकरणों के आधार से चुनाव शत-प्रतिशत जीत रहे है| लेकिन मतदाता अभी मौन है| वह अभी प्रत्याशियों की परख करने में लगा है|जिसके चलते मतदाता केबल सून कर मुस्करा रहा है बोल कुछ भी नही रहा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments