उन्नाव:लखनऊ-कानपुर हाईवे पर अचलगंज थाना क्षेत्र में अचानक टायर पंचर होने से अनियंत्रित हुई डीजीपी की कार पलटते बची और चालक की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। अनियंत्रित कार को देख सुरक्षा में चल रहे एस्कॉर्ट व स्थानीय पुलिस की एक पल के सांसें अटक गईं। पांच मिनट के अंदर टायर बदल कर कार को रवाना किया गया।
पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह शुक्रवार को झांसी गए थे। सीओ पुरवा एमपी शर्मा के अनुसार शनिवार सुबह झांसी से लखनऊ लौटते समय अचलगंज थाना क्षेत्र के आजाद मार्ग चौराहा से कुछ दूर हाईवे पर अचानक कार का टायर पंचर हो गया। रफ्तार अधिक होने से कार को चालक ने सतर्कता दिखाते हुए नियंत्रित कर लिया और किनारे लगाया। डीजीपी की कार पलटते बचने की जानकारी होते ही सदर कोतवाली, गंगाघाट, अचलगंज पुलिस टीम की एक पल के लिए सांसें अटक गईं। आनन-फानन पुलिस अफसर व जवान पहुंचे। सीओ ने बताया कि पांच मिनट में दूसरा टायर लगाकर कार को लखनऊ रवाना किया गया।