Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआचार संहिता उल्लंघन का साक्षी महाराज पर एक और मुकदमा

आचार संहिता उल्लंघन का साक्षी महाराज पर एक और मुकदमा

उन्नाव:भाजपा प्रत्याशी व सांसद साक्षी महाराज ने जनसभा में एक बार फिर बिगड़े बोल बोले। इस पर चुनाव में उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। वह मीटिंग में मौजूद लोगों से उन्हें वोट देने की अपील कर रहे थे कि अचानक ऐसा न करने वालों के पुण्य ले जाने और पाप दे जाने की बात कह डाली। उन्होंने ऐसा शास्त्रों में लिखा होने का दावा भी किया। इसका वीडियो वायरल हाेते ही निर्वाचन अधिकारी सतर्क हुए और वीडियो की असलियत परख उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया।
सोहरामऊ क्षेत्र के गांव शेखपुर में शुक्रवार को सांसद साक्षी महाराज द्वारा एक चुनावी सभा थी। सासंद ने सभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वह एक संत हैं और आपसे वोट मांगने आए हैं। एक वोट का दान कई कन्यादान के बराबर होता है। सन्यासी लोगों का भला करते हैं। साथ ही कहा कि मैं आपसे कोई घर, खेती या अन्य कोई चीज दान में नहीं मांग रहा सिर्फ आपका वोट मांग रहा हूं।
बोले, संत की मांग जो पूरी नहीं करता वह उसके किए गए पुण्य ले जाता है। इसी प्रकार मैं भी एक संत हूं और मुझे मतदान न करने वालों के पुण्य मैं ले जाऊंगा और अपने पाप दे जाऊंगा। विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन का कोई असर नहीं है। पहले यह लोग एक दूसरे को देखना पसंद नहीं करते थे। आज वही लोग एक साथ खड़े होकर पीएम मोदी को हटाने में लगे हुए हैं। सारे चोर मिलकर चौकीदार को हटाने में लगे हुए हैं।
यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो निर्वाचन अधिकारियों ने इसे संज्ञान में लेते हुए सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने उस वीडियो की हकीकत परखी और सांसद के खिलाफ आचार संहिता का मुकदमा दर्ज कराया गया।
इससे पूर्व बीती आठ अप्रैल को नामांकन जुलूस में परमीशन से अधिक वाहन लेकर चलने पर उनके खिलाफ सदर कोतवाली में आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। थानाध्यक्ष सोहरामऊ शिवकुमार ने बताया की उच्चाधिकारियों के निर्देश पर हल्का प्रभारी सुशील कुमार ने सांसद के खिलाफ आचार संहिता के उल्लघंन का मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments