Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS13000 रुपये में हुआ पालिका के ट्रेक्टर से हुए एक्सीडेंट में समझौता

13000 रुपये में हुआ पालिका के ट्रेक्टर से हुए एक्सीडेंट में समझौता

फर्रुखाबाद: नगरपालिका के सार्वजानिक पानी के टैंकर से शुक्रवार सुबह हुए एक्सीडेंट में ट्रेक्टर चालक पाल सिंह के पक्ष और घायलों के परिजनों ने लिखित समझौता कर लिया| पुलिसिया कार्यवाही से बचने के लिए ट्रेक्टर ड्राईवर पाल सिंह की और से पालिका कर्मचारी मनीश चन्द्र ने समझौता किया| मनीश चंद्र ने जेएनआई को  बताया कि उसने मोटरसाइकिल की रिपेयरिंग और घायल अमित के इलाज के लिए 13000 रुपये का भुगतान कर लिखा पढ़ी करा ली| वहीँ मामले में पालिका अध्यक्षा ने ऐसी किसी घटना की जानकारी होने से ही इनकार कर दिया| वैसे जेएनआई के पास समझौते की कॉपी उपलब्ध है|

वैसे नगरपालिका परिषद् को चलाने में जिम्मेदार पालिका को निजी मिलकियत की हैसियत से चलाते रहे है| पालिका में विकास से ज्यादा भ्रष्टाचार सुर्खियों में रहता है| ऐसे में बिना रसीद कटाए ट्रेक्टर का बाहर जाना और दुर्घटना का हो जाना छिपाना मुश्किल भरा हो सकता है| एक झूठ छिपाने को कब तक झूठ बोला जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments