Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचूल्हे की चिंगारी से लगी आग में आठ घर हुए राख

चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में आठ घर हुए राख

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) चूल्हे पर खाना बनाते समय अचानक उसकी चिंगारी तेज हवा में शोला बन गयी| जिससे एक साथ आठ घरों को जलाकर राख कर दिया| कई मबेशी मौत के मुंह में चले गये| कई गम्भीर रूप से झुलस भी गये|
थाना क्षेत्र के ग्राम आल्हादादपुर भटौली में में शिवरतन पुत्र तोले के घर झोपड़ी में खाना बन रहा था| तेज हवा ने चूल्हे की चिंगारी को शोला बना दिया| जिससे देखते ही देखते शिवरतन की दो भैंस के साथ ही पांच हजार की नकदी और एक लाख रूपये जेबरात आदि भी जल गये|
मनोज पुत्र रामतीर्थ,सुनील, दीपू ,अनिल ,सुधीर पुत्र जदुनाथ की 8 बकरी,रजाई गद्दा चारपाई,गैस सिलेंडर आदि सामान जलकर राख हो गया|
झोपड़ी में रखी दो हजार की नकदी जलकर राख हो गयी|  गेहूं,उर्दू,तिल्ली व धान आदि सामान जलकर सारा रख हो गया|मौके पर पहुंचे तहसीलदार आदि ने भरोसा दिलाया पीड़ितों को सरकारी सहायता मिलेगी| फ़िलहाल आठ घरों को चूल्हे की चिंगारी ने राख का ढेर बना दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments