Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसन्नाटे में खड़ा ट्रक धूं-धूं कर जला, राख बुझाने पहुची फायर ब्रिगेड

सन्नाटे में खड़ा ट्रक धूं-धूं कर जला, राख बुझाने पहुची फायर ब्रिगेड

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के सातनपुर मंडी रोड इलाके के हसनबाग में खड़ी एक डीसीएम ट्रक में आग लग गयी| देर रात लगभग 10 बजे अचानक लगी आग को देख आसपास के नागरिको ने डायल 100 और फायर ब्रिगेड को सूचना दी| डायल 100 की गाड़ी मौके पर पहुची तो उस तैनात पुलिस वालो ने भी फायर ब्रिगेड को बुलाने के लिए फोन लिया| लगभग 40 मिनट बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुची तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था| ट्रक हाई टेंशन विद्युत लाइन के नीचे खड़ा था, आशंका है कि तार से चिंगारी गिरने से आग लगी| कोई जनहानि की खबर नहीं है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments