Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSयूपी की आठ सीटों पर मतदान 70 प्रतिशत की ओर, पांच बजे...

यूपी की आठ सीटों पर मतदान 70 प्रतिशत की ओर, पांच बजे तक 59.77 प्रतिशत पड़े वोट

लखनऊ:लोकसभा चुनाव 2019 यानी 17वीं लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आज को पश्चिमी त्तर प्रदे की आठ सीटों पर मतदान अब समापन की ओर है। पहले दो घंटे के बाद शाम पांच बजे तक में आठ सीटों पर मतदाता बड़ी संख्या में उमड़े। पांच बजे तक मतदान का प्रतिशत 59.77 हो गया है। आखिरी घंटे में भी मतदान केंद्र के बाहर लोग कतार में लगे हैं।
उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान में सात बजे से शुरू हुई वोटिंग प्रक्रिया ने दिन में गति पकड़ी। सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर में कई जगह पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदान प्रभावित भले ही रहा, लेकिन इसने गति पकड़ी। मुस्लिम महिलाओं ने इस बार काफी उत्साह दिखाया। हर जगह पर लंबी कतारों में मुस्लिम महिलाएं बड़ी संख्या में दिखीं। कैराना में फर्जी मतदान को रोकने के लिए केंद्र पर तैनात बीएसएफ को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी।
गाजियाबाद तथा नोएडा को छोड़कर शाम को पांच बजे तक छह लोकसभा क्षेत्र में मतदान का औसत 60 प्रतिशत के पार पहुंच गया था। शाम को पांच बजे तक सहारनपुर में 63.76 प्रतिशत, बागपत में 60 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 60.80 प्रतिशत, बिजनौर में 60.60 प्रतिशत, मेरठ में 59.40 प्रतिशत, बागपत में 60.40, गाजियाबाद में 55.20 तथा गौतमबुद्धनगर में 58.00 प्रतिशत मतदान हो गया था।
दिन में 11 बजे के बाद से आठ सीटों का मतदान प्रतिशत बढऩे लगा।  दिन की गरमी से बचने के लिए लोग सुबह से ही लाइन में मतदान केंद्रों पर एकत्र थे। मतदाताओं के 11 बजे से बाद घर से निकलने के कारण मतदान प्रतिशत भी बढ़ गया है। 11 बजे तक 24.32  प्रतिशत वोट पड़े।
दिन में 11 बजे तक आठ सीटों का मतदान प्रतिशत बढ़ रहा है। दिन की गरमी से बचने के लिए लोग सुबह से ही लाइन में मतदान केंद्रों पर एकत्र थे। मतदाताओं के 11 बजे से बाद घर से निकलने के कारण मतदान प्रतिशत भी बढ़ गया है। 11 बजे तक 24.32  प्रतिशत वोट पड़े।पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान को लेकर मुस्लिम महिलाओं खासा उत्साह है। मुजफ्फरनगर केसाथ कैरानासहारनपुरमेरठबिजनौरबागपतगाजियाबाद और गौतबुद्धनगर में मतदान जारी है।
तीन बजे तक वोटिंग प्रतिशत
सहारनपुर में 54.18 प्रतिशत,कैराना में 52.40 प्रतिशत,मुजफ्फरनगर में 50.60 प्रतिशत,बिजनौर में 50.80 प्रतिशत,मेरठ में 51.00 प्रतिशत,बागपत में 51.20 प्रतिशत,गाजियाबाद में 47.00 प्रतिशत,नोएडा में 49.72 प्रतिशत मतदान।इससे पहले 1:00 बजे तक सहारनपुर में 41.60 प्रतिशत, कैराना में 39.80 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 37.60 प्रतिशत, बिजनौर में 40.80 प्रतिशत, मेरठ में 40.60 प्रतिशत, बागपत में 38.00 प्रतिशत, गाजियाबाद में 33.20 प्रतिशत और नोएडा में 38.60 प्रतिशत मतदान।इससे पहले नौ से 11 बजे तक सहारनपुर में 25.00 प्रतिशत,कैराना में 24.00 प्रतिशत,मुजफ्फरनगर में 26.40 प्रतिशत, बिजनौर में 25.10 प्रतिशत,मेरठ में 21.80 प्रतिशत, बागपत में 25.00, गाजियाबाद में 22.40 प्रतिशत, नोएडा में 23.50 प्रतिशत मतदान हुआ था।
आज पहले दो घंटा में यानी सात से नौ बजे तक सहारनपुर में 13.08, कैराना में 11.00, मुजफ्फरनगर में 9 बजे तक 12 प्रतिशत, बिजनौर में 11.40 प्रतिशत, मेरठ में 11.00, बागपत में 10.10, गाजियाबाद में 12 तथा नोएडा में 10:70 प्रतिशत मतदान हुआ।
मतदाता अधिक से अधिक संख्या में वोट डाल सकें, इसके लिए संबंधित जिलों  में सार्वजनिक अवकाश है। हर जगह दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान भी बंद हैं। पहले चरण की आठ सीटों के 96 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला डेढ़ करोड़ से ज्यादा मतदाता कर रहे हैं। मतदान को लेकर बागपत के साथ ही सभी जगह पर मतदाता बेहद उत्साहित हैं। सुबह 6:30 बजे से ही लाइन में लगकर सबसे पहले वोट डालने वालों में भी होड़ लगी है।
आठ में से कैराना, बागपत, गौतमबुद्ध नगर और बिजनौर सीटों पर सर्वाधिक 13-13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। पहले चरण में जिन सियासी दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर हैं, उनमें केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा गौतम बुद्ध नगर, वीके सिंह गाजियाबाद और सत्यपाल सिंह बागपत से चुनाव लड़ रहे हैं। राष्ट्रीय लोक दल अध्यक्ष अजित सिंह मुजफ्फरनगर और उनके पुत्र व पार्टी उपाध्यक्ष जयंत चौधरी बागपत से चुनाव मैदान में हैं।
डिजिटल निगरानी पर खास जोर
पारदर्शिता के लिए इस बार डिजिटल निगरानी पर खासा जोर है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि मतदान पूरी तरह स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण होगा। आयोग पूरी तरह से मुस्तैद है। मतदेय स्थलों पर होने वाले मतदान की निगरानी के लिए 1581 डिजिटल कैमरे, 816 वीडियो कैमरे और 1741 वेब कास्टिंग कैमरे लगाये गए हैं। इस बार सभी मतदान केंद्रों पर वीवीपैट का प्रयोग होगा।
कड़ी सुरक्षा और निगरानी
डिजिटल निगरानी की इस व्यवस्था के अलावा इन संसदीय क्षेत्रों में 1220 सेक्टर , 254 जोनल और 88 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गए हैं। 40 सहायक प्रेक्षकों समेत आठ सामान्य, चार पुलिस, आठ व्यय प्रेक्षक और 1751 माइक्रो ऑबजर्वर भी तैनात किये गए हैं। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों और मतदान पर नजर रखने के लिए 243 एमसीसी टीम, स्टेटिक सर्विलांस की 434 टीमें और 434 फ्लाइंग स्क्वाड का गठन भी किया गया है। इसके अलावा भारी संख्या में अद्र्धसैनिक बलों और पीएसी के जवानों की भी तैनाती की गई है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मतदाता सूची से नाम काटे जाने की खबरें भ्रामक हैं। पुलिस और आयोग के आंकड़ों में फर्क के बारे में उनका जवाब था कि इसके बारे में पता करेंगे।
739 मामलों में एफआइआर दर्ज
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बिना अनुमति के बैठक, लाउडस्पीकर व उत्तेजनात्मक भाषण और प्रलोभन आदि के 739 मामलों में एफआइआर दर्ज करायी गई है। आयकर, नारकोटिक्स, पुलिस और आबकारी विभाग की कार्यवाही में में अब तक 1587 करोड़ रुपये मूल्य की जब्ती की गई है। इसमें 33.55 करोड़ रुपये की नकदी भी शामिल है। इसके अलावा 68.65 करोड़ रुपये मूल्य की बहुमूल्य धातुएं (सोना,चांदी) भी जब्त की गई हैं। 851 लोगों के लाइसेन्स निरस्त किये गए हैं। बड़ी संख्या में लोगों को पाबंद करने के साथ कारतूस और बम भी बरामद किये गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments