Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSविधायक जी आपका लगवाया हुआ RO प्लांट बंद पड़ा है

विधायक जी आपका लगवाया हुआ RO प्लांट बंद पड़ा है

फर्रुखाबाद: नगर फर्रुखाबाद में RO और ठन्डे पानी के चिलर प्लांट लगवाने की परम्परा मायावती सरकार में मंत्री रहे तत्कालीन फर्रुखाबाद सदर के विधायक अनंत कुमार मिश्रा अन्ट्टू के जमाने से है| उनकी एक रिश्तेदार जो एनजीओ चलाती थी उन्हें विधायक निधि के सरोवर में अर्थ लाभ पहुचाने के लिए नगर में चार RO और ठन्डे पानी के सयंत्र लगाने के लिए दिए गए थे| ये सयंत्र लोहिया अस्पताल आवास विकास, जिला पंचायत कार्यालय फतेहगढ़ के पास, बढ़पुर पशु चिकित्सालय परिसर के बाहर लगाये गए थे| धूमधाम उद्घाटन के कुछ दिनों बाद लाखो के प्लांट बंद हो गए| इन्हें किसी विभाग को हस्तांतरित नहीं किया गया था लिहाजा किसी ने इनका न रखरखाव किया और न ही इन्हें दुबारा चालू करने की जहमत उठायी| जनता के टैक्स का पैसा पानी में बह गया और बेचारे अन्ट्टू मिश्रा अगला चुनाव हार गए और अपने मंत्रित्व काल में खुद के के स्वास्थ्य विभाग में किये घोटालो में सीबीआई के शिकंजे में फसे है और सीबीआई कोर्ट की तारीखे कर रहे है|

ये सब इसलिए भूमिका बनाकर लिखना पड़ रहा है क्योंकि अन्ट्टू मिश्रा के कार्यकाल के लम्बे समय के बाद दुबारा भाजपा सरकार में विधायक बने मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने ये RO और ठन्डे पानी के पेयजल सयंत्र आम जनता के लिए लगवाए है मगर अब गर्मी का सीजन शुरू होने के बाद इन्हें दुबारा चालू करने की सुध किसी ने नहीं ली है| व्हाट्स पर इन सयंत्रो के चित्र इस कमेन्ट के साथ  वायरल किये जा रहे है कि “AC में रहने वाले नेता जनता के लिए बंद पड़े प्लांट दुबारा चालू कराये”, वर्ना अन्ट्टू मिश्रा के लगाये सयंत्रो और मेजर साहब के लगाये सयंत्रो में क्या फर्क रह जायेगा| वायरल हो रही तस्वीर जसमई दरवाजे चौराहे के आसपास लगे बंद RO सयंत्र की है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments