Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहाई-वे पर रोडबेज ने किसान को कुचला,ग्रामीणों ने लगाया जाम

हाई-वे पर रोडबेज ने किसान को कुचला,ग्रामीणों ने लगाया जाम

फर्रुखाबाद:(राजेपुर)खेत से गेंहू काटकर लौट रहे ग्रामीण को तेज रफ्तार रोडबेज ने कुचल दिया|जिसके बाद मौके पर भीड़ लग गयी|पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बस को कब्जे में ले लिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम महमदपुर गढिया निवासी 60 वर्षीय ओमप्रकाश उर्फ़ छोटे पुत्र निर्भय सिंह अपने खेतों से गेंहू काटकर लौट रहे थे| उसी दौरान गाँव के निकट हाई-वे पर तेज रफ्तार रोडबेज ने ओमप्रकाश को कुचल दिया| जिससे उसकी मौत हो गयी|
जानकारी होने पर मृतक की पत्नी छोटी बिटिया,पुत्र जितेन्द्र व धीरेन्द्र ने पुलिस व 108 को फोन किया | जब एम्बुलेंस व पुलिस मौके पर नही आयी तो परिजनों ने जाम लगा दिया|तकरीबन एक घंटे हाई-वे जाम रहा| इसके बाद दरोगा दीपक त्रिवेदी मौके पर पंहुचे| उन्होंने परिजनों को समझकर जाम खुलाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
उपनिरीक्षक दीपक  त्रिवेदी ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments