Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्रत्याशी ने दिखाई ताकत,पब्लिक में हुई आफत

प्रत्याशी ने दिखाई ताकत,पब्लिक में हुई आफत

फर्रुखाबाद: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने कार्यालय का शुभारम्भ किया| तो उनके काफिले की गाड़ियाँ नो एंट्री में प्रवेश कर गयी|उनकी गाड़ियों के काफिले से नेहरु रोड पर जाम लग गया| जिससे आम जनता काफी देर तक जाम में जूझती रही|
कांग्रेस प्रत्याशी सलमान खुर्शीद ने अपने कार्यालय का शुभारम्भ किया तो उनका काफिला नगर ने नेहरु रोड के निकट कारों से पंहुचा| कारो की संख्या अधिक होने से सड़क पर निकलने वाली आम जनता को जाम की झाम से जूझ गयी|तकरीबन दो घंटे तक चले शुभारम्भ कार्यक्रम में काफी लम्बा जाम लग गया|
यातायात प्रभारी देवेश कुमार सिंह ने बताया कि नो एंट्री में गाड़ियों का प्रवेश नही है|लेकिन हालात के हिसाब से ने जाने की अनुमति दी जाती है| सलमान के काफिले में केबल दो ही कार गयी थी| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments