Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEगृह कलह से परेशान विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

गृह कलह से परेशान विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) बीती रात गृह कलह से त्रस्त विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी|पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
थाना क्षेत्र के पट्टी दारापुर निवासी 30 वर्षीय निशा पत्नी धर्मेन्द्र बीते काफी दिनों से गृह कलह से परेशान चल रही थी| उसका पति शराब पीने का आदी था| वह शराब पीकर अक्सर निशा के साथ मारपीट करता था| बीती रात रोज-रोज के विवाद से तंग आकर निशा ने कमरे में छत के कुंडे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली|
निशा का विवाह 2010 में हुआ था| घटना की जानकारी मिलने पर निशा के पिता राममूर्ति निवासी हरदोई हरपालपुर अन्ना मौके पर आ गये| उन्होंने ही दामाद पर बेटी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया| घटना की सूचना मिलने पर एसपी डॉ० अनिल मिश्रा,इंस्पेक्टर राकेश कुमार व फिल्ड यूनिट की टीम का गयी| एसपी ने जाँच के आदेश दिये| परिजनों से पूंछतांछ के बाद एसपी चले गये| दरोगा एसके त्रिवेदी ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments