Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeACCIDENTदौड़ लगा रहे तीन किशोरों को बुलेरों से कुचला,एक की मौत

दौड़ लगा रहे तीन किशोरों को बुलेरों से कुचला,एक की मौत

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) सड़क पर दौड़ लगा रहे तीन युवको को तेज रफ्तार बुलेरों ने कुचल दिया| जिससे एक की मौत हो गयी| जबकि दो जख्मी हो गये|
थाना क्षेत्र के जहानगंज निवासी जयवीर का 12 वर्षीय पुत्र विपिन,धर्मेन्द्र का 11 वर्षीय पुत्र दिव्यांशु व विवेक जहानगंज से महरूपुर तक दौड़ लगाने जा रहे थे ||
महरुपुर गाँव के निकट रामफेरे के नलकूप के पास एक तेज रफ्तार बुलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी| जिससे तीनो गम्भीर रूप से जख्मी हो गये|विपिन व विवेक सड़क किनारे खड्ड में गिरे| जबकि दिव्यांशु सड़क के किनारे गिर गया| उसे मौके से 108 से लोहिया अस्पताल भेजा गया|उसने विवेक और विपिन के परिजनों को सूचना दी| जिसके बाद परिजन मौके पर आ गये| उन्होंने दोनों को खड्ड से बाहर निकाला और विपिन को एक निजी चिकित्सक को दिखाया| उसने विपिन को मृत घोषित कर दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments