Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEएटीएम से चोरी की गयी बैट्री सहित दो आरोपी गिरफ्तार

एटीएम से चोरी की गयी बैट्री सहित दो आरोपी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:चोरी की 10 बैटरियों सहित पुलिस ने दो शातिरों को गिरफ्तार किया है| उन्होंने यह बैटरियाँ एटीएम से चोरी की थी|
पुलिस लाइन सभागार में एसपी डॉ0 अनिल मिश्रा ने कहा कि थाना मऊदरवाजा के जसमई चौराहा और हथियापुर के इंडिया वन एटीएम से बैट्री चोरी हो गयी थी| जिसके बाद पुलिस शातिरों की तलाश कर रही थी| बीते दिन थाने के दरोगा मंगल सिंह ने पुलिस फ़ोर्स के साथ समैचीपुर मोड़ से सलेमपुर के निकट आरोपी थाना नवाबगंज के सलेमपुर निवासी सुरेन्द्र सिंह पुत्र ज्ञान सिंह व जनपद कासगंज के नगला उम्मेद निवासी भानू पुत्र मेहताब सिंह को दबोच लिया| उनके पास से चोरी की गयी 10 बैट्री बरामद हुई है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments