Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEभूमि कब्जे को लेकर धोखाधड़ी करने में 16 पर केस

भूमि कब्जे को लेकर धोखाधड़ी करने में 16 पर केस

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) भूमि के मामले में हेराफेरी करने में 16 लोगों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|
थाना क्षेत्र के ग्राम दहेलिया निवासी लालाराम पुत्र जग्गा ने खुन्नूलाल के पुत्र सेवाराम,मेवाराम,सुधीर,सुशील,संतोष व उमेश,महेंद्र पाल पुत्र रामपाल पुत्र पुत्तू,जमादार पुत्र जयराम,शिवपाल पुत्र दीप,इच्छराम,किशोरी,शम्भू व हुलासी के साथ ही रक्षपाल पुत्र राजेन्द्र व माया देवी पत्नी खुन्नू सिंह के खिलाफ धारा 420,467,468 व 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है| आरोप है की फर्जी तरीके से अमल दरामद कराकर भूमि कब्जा करने का प्रयास किया गया| विवेचना दरोगा उदय भान सिंह को दी गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments