Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहमको यह समझाना है,सबको वोट दिलाना है

हमको यह समझाना है,सबको वोट दिलाना है

फर्रुखाबाद: आगामी लोकसभा चुनाव में सभी को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए नगर के मुख्य मार्गों पर रैली निकाली गयी| जिसमे आम-जनमानस को मतदान के लिए जागरूक किया गया|
नगर के चौक बाजार से लाल दरवाजे पर मिस्टर फर्रुखाबाद शिवम दीक्षित के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया| जिसको व्यापारी नेता अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया| रैली में चौक,नेहरु रोड,घुमना होते लाल दरवाजे पर समाप्त हुई| जिसमे अमर शहीद क्रन्तिकारी प0 रामनारायण आजाद के पौत्र बॉबी ने कहा कि शहीद क्रांतिकारियों से देश को नमन करना चाहिए क्योंकि उनके कारण ही देश का लोकतन्त्र है| रीतेश शुक्ला ने कहा कि लोकतन्त्र के पर्व पर सभी को बढ़-चढ़ के हिस्सा लेना चाहिए|
इस दौरान व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष संजीब मिश्रा बॉबी,सुरेन्द्र पाण्डेय,संजय गर्ग,प्रीति,रवि मिश्रा,प्रीती तिवारी,आदित्य दीक्षित,अनमोल दीक्षित,हर्षित मिश्रा,रिषभ राजपूत आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments