Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEसरकारी मार्ग की मिट्टी भट्टा मालिक को दी बेंच

सरकारी मार्ग की मिट्टी भट्टा मालिक को दी बेंच

फर्रुखाबाद: नगर में अबैध खनन का खेल किस कदर हावी है यह ताजा मामला देखने को मिला| जब सरकारी सड़क की मिट्टी को एक भट्टा मालिक से बेंच दिया गया| सूचना मिलने पर पुलिस व राजस्व कर्मियों ने मौके से एक जेसीबी व एक अबैध मिट्टी से भरी ट्राली को पकड़ लिया| उन्हें सीज कर दिया गया है|
शहर कोतवाली क्षेत्र खानपुर में जिला पंचायत के वजट से सड़क का निर्माण होना है| जिसके लिए मिट्टी हटाया जाना था| लेकिन पता चला है कि टेंडर मिट्टी खनन कर उसका भंडारण करने का किया गया था| लेकिन जिम्मेदारों नें मिट्टी का खनन कराकर उसे भंडारण करने की जगह उसे एक भट्टा मालिक को बेंच दिया|
मिट्टी की तकरीबन 35-40 ट्राली सप्लाई भी हो गयी| जिसके बाद सूचना राजस्व कर्मियों और पुलिस को हुई मौके पर लेखपाल प्रमोद सिंह,कानून-गो राजेन्द्र पाठक,कादरी गेट चौकी इंचार्ज बलराज भाटी फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| पुलिस देखकर तकरीबन चार ट्रैक्टर ट्राली मौके से भाग गये| पुलिस ने एक जेसीबी और एक मिट्टी भरी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ ली|
चौकी इंचार्ज ने बताया की दोनों वाहनों को सीज कर दिया गया है| टेंडर मिट्टी खोदकर भंडारण करने का था|लेकिन अबैध रूप से मिट्टी की बिक्री की गयी| जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments