Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEअज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सबार की मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सबार की मौत

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर)अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सबार की मौत हो गयी|मौके पर परिजन पंहुचे तो कोहराम मच गया| पुलिस ने शव को लोहिया अस्पताल भेजा|
थाना राजेपुर के ग्राम मोहद्दीपुर निवासी 22 वर्षीय अनिल पुत्र श्रीपाल यादव बाइक से अपनी रामगुनी पत्नी सुदीस निवासी भगवानपुर मिर्जापुर के घर बीते दिन गया था| जंहा से वह वापस आ रहा था|
तभी अमृतपुर के आदर्श कृष्ण हाई स्कूल के निकट अचानक अज्ञात वाहन ने बाइक सबार अनिल के टक्कर मार दी|जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| घटना पर मृतक के चाचा मुन्नालाल आदि मौके पर आ गये| पुलिस ने घटना पर पंहुच कर जाँच पड़ताल की| जिसके बाद पुलिस शव को थाने ले आयी| जंहा से उसे लोहिया अस्पताल भेज दिया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments