Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTअपडेट:हाई-वे पर डम्पर ने बाइक सबार दो छात्रों को कुचला,मौत

अपडेट:हाई-वे पर डम्पर ने बाइक सबार दो छात्रों को कुचला,मौत

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बाइक से आ रहे दो को तेज रफ्तार डम्पर ने कुचल दिया| जिसमे दोनों बाइक छात्रों की मौत हो गयी|पुलिस ने शव लोहिया अस्पताल रखा दिये| देर शाम उनकी शिनाख्त हो सकी|
कोतवाली क्षेत्र के इटावा-बरेली हाई-वे पर मंगलवार शाम लगभग 4 बजे एक बाइक पर सबार होकर दो युवक मोहम्मदाबाद की तरफ आ रहे थे| तभी वनपोई गाँव के निकट सामने से आये तेज रफ्तार डम्पर से उन्हें कुचल दिया| जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी|
घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश शर्मा व एसएसआई राजेश कुमार फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| पुलिस ने डम्पर कब्जे में ले लिया| उसके बाद दोनों शवों की शिनाख्त करने का प्रयास किया| लेकिन फ़िलहाल उनकी शिनाख्त नही हो सकी|पुलिस ने मृतकों के पास मिले मोबाइल से सूचना दी| जिसके बाद मृतकों के परिजन लोहिया अस्पताल पंहुचे|
उन्होंने मृतकों की शिनाख्त 25 वर्षीय विनोद जाटव पुत्र देशराज जाटव निवासी मद्दापुर भोगी बेबर मैनपुरी व दूसरे की शिनाख्त 23 वर्षीय रविकांत पुत्र गया प्रसाद निवासी टिकुरी बेबर मैनपुरी के रूप में की|  विनोद की माँ रामादेवी व रविकांत की माँ रानीदेवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|परिजनों ने बताया की विनोद के छोटे भाई आजाद को बुखार की शिकायत के चलते शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पपियापुर इटावा-बरेली हाई-वे पर स्थित एक अस्पताल में भर्ती किया गया था| जंहा से वह अपने परिवारी भाई रविकांत के साथ वापस लौट रहा था|तभी घटना हुई| विनोद बीएससी फाइनल व रविकांत बीकाम फाइनल का छात्र था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments