Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEदिनदहाड़े मासूम भाई-बहन की गला रेतकर हत्या

दिनदहाड़े मासूम भाई-बहन की गला रेतकर हत्या

उन्नाव:गंगाघाट थाना क्षेत्र के ऋषिनगर में सोमवार दोपहर घर के अंदर मासूम भाई-बहन की हत्या की घटना से सनसनी फैल गई। घटना के समय बच्चों के माता-पिता नहीं थे, घर लौटी मां की बेड पर खून से लथपथ बच्चों के शव पड़े देखकर चीख निकल गई। उनकी चीख सुनकर पहुंचे लोगों में अंदर का नजारा देखकर गम और गुस्से से मु_ियां भींच उठी। हालात की गंभीरता देखते हुए एसपी समेत कई थानों का फोर्स पहुंच गया। पुलिस हत्या करने वाले के बारे में पता लगाने में जुट गई है।
ऋषिनगर निवासी सेल्समैन पवन मिश्र सोमवार की सुबह काम पर चला गया। दोपहर को उसकी पत्नी मोनू अपनी बहन की बहू को देखने पास के नर्सिंगहोम चली गई। घर पर 11 वर्षीय बेटी अंशिका और और ढाई साल का बेटा राघव अकेला था। बहन की बहू को देख घर लौटी मोनू बेड पर खून से लथपथ बच्चों का शव देखकर चीख उठी। धारदार हथियार से दोनों बच्चों की गला रेतकर हत्या की गई थी। शोर सुनकर घर में पड़ोसियों की भीड़ एकत्र हो गई। मासूम बच्चों की निर्ममता से हत्या देखकर लोगों में आक्रोश फैल गया। इसकी जानकारी होते ही एसपी एमपी वर्मा समेत पुलिस फोर्स पहुंच गया। पुलिस ने घटना स्थल की पड़ताल शुरू की है। फोरेंसिक टीम भी सुराग तलाशने में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments