Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEसमन तामील को गये चौकी इंचार्ज के साथ हाथापाई,पथराव

समन तामील को गये चौकी इंचार्ज के साथ हाथापाई,पथराव

फर्रुखाबाद:(मेरापुर) आरोपी को एक मुकदमे का समन तामील कराने गये चौकी इंचार्ज के साथ आरोपी ने मारपीट कर पथराव कर दिया| जिससे एक पुलिस कर्मी जख्मी भी हुआ है| पुलिस मारपीट की घटना से पल्ला झाड़ रही है|
थाना क्षेत्र के ग्राम ब्राहिमपुर निवासी राजन पुत्र बलराम का एक मुकदमे में नाम था| जिसके चलते अचरा चौकी इंचार्ज भानु प्रकाश उसे समन तामील रिसीब कराने गये थे| आरोपी राजन अपने खोखे पर बैठा था| चौकी इंचार्ज को देखकर वह भडक गया| उसने चौकी इंचार्ज से हाथापाई कर दी|मारपीट में उनके हमराही सिपाही कृष्ण कुमार भी चुटहिल हो गया|
जिसके बाद चौकी इंचार्ज ने थाने में सूचना दी| सूचना मिलने पर थाना पुलिस व डायल 100 मौके पर आ गयी| काफी मसक्कत के बाद आरोपी राजन को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया| चौकी इंचार्ज ने बताया की आरोपी ने मारपीट और पथराव नही किया| उसने अभद्रता की थी| जिसके बाद उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments