ठेकेदारों ने लखनऊ में शराब माफिया का पुतला फूंक CM को चेताया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पूरे प्रदेश के शराब ठेके एक ही व्यक्ति को दिए जाने के विरोध में सूबे के ३४ जिलों के हजारों शराब व्यवसायीयों ने शराब माफिया का पुतला फूंककर मुख्यमंत्री मायावती को चेताया कि यदि ऐसा हुआ तो वह रोजी रोटी की खातिर जबर्दस्त आन्दोलन करेंगें|

फर्रुखाबाद के शराब ठेकेदार अरविन्द गुप्ता, रवींद्र अग्निहोत्री, मनीष गुप्ता, भगवान् दास सिवानी मीनू, चन्द्र प्रकाश, संजय गुप्ता, ओमप्रकाश यादव, राम औतार यादव आदि आधा सैकड़ा से अधिक शराब ठेकेदार लखनऊ पहुंचे| करीब १५ हजार ठेकेदारों ने लखनऊ के लालबाग से नगर निगम तक शराब माफिया पोंटी चड्डा की शव यात्रा निकाली|

इस दौरान ”पोंटी चड्डा हाय-हाय, पोंटी चड्डा वापस जाओ बहन जी हमारा रिनूवल करो, हम तुम्हारे साथ हैं, हमारे बच्चे भूंखे मत मारो” आदि नारे लगाए| पोंटी चड्डा का पुतला फूंकने के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया| ज्ञापन में मुख्यमंत्री से फ़रियाद की गयी कि यदि एक ही व्यक्ति को प्रदेश के शेष ३४ जिलो का भी ठेका दे दिया गया तो फुटकर ठेकदारों के बच्चे भूंखे मर जायेंगें|

बताया गया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर बीते वर्ष बरेली व मेरठ जों के १५ जिलों का ठनका पंजाब के शराब माफिया पोंटी चड्डा को दे दिया गया और इस वर्ष प्रदेश के बकाया लखनऊ, आगरा व अलीगढ़ जों का भी ठेका उसी माफिया को देने की तैयारी चल रही है| रोजी जाने के भय से शराब ठेकेदारों का खाना पीना हराम हो गया है|