ईवीएम की सुरक्षा में तैनात जवानो ने नशे में की मारपीट

Uncategorized

MAARPITफर्रुखावाद : मोटरसाईकिल ओवर टेक करने के विवाद में ईबीएम की सुरक्षा में लगे जवानो के साथ भीड़ ने मारपीट कर दी | विवाद अधिक बढने से मौके पर पुलिस पंहुची और मामले को रफादफा कर दिया | मारपीट में एक युवक चुटहिल भी हुआ है|

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम विजधारपुर स्थित धर्मशाला के निकट गांव का ही एक युवक मोटरसाईकिल से सेंट्रल जेल चौराहा की तरफ जा रहा था | उसी समय मोलेपुर की तरफ से मोटरसाईकिल लेकर आ रहे फोर्स के जवानो से ओवरटेक करने की बात पर उस युवक से विवाद हो गया | जिस पर दोनों तरफ से गालीगलौज हो गयी | युवक मोटरसाईकिल से चौराहे की तरफ आ गया तो जवान भी उसके पीछे से पंहुच गये | उन्होंने बताया की वह आलू मंडी सातनपुर में रखी ईबीएम मशीन की सुरक्षा में तैनात है और दिल्ली पुलिस के जवान है | लोगो पर अपना रौब दिखा रहे जवानो ने युवक के साथ मारपीट शुरु कर दी और उसे दौड़कर पिटा | जवान निजी कपडे पहने हुए थे |

युवक को पिटता देख उसकी मदद में कई स्थानीय लोग भी आ गये | और फिर भीड़ ने नशे में धुत जवानो की पिटाई कर दी | सुचना पर पुलिस भी मौके पर पहुच गयी | और मामले को रफादफा करा दिया |