Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEफालोअप:गला रेतकर उतारा गया था सविता को मौत के घाट

फालोअप:गला रेतकर उतारा गया था सविता को मौत के घाट

फर्रुखाबाद:गुरुवार तड़के गन्ने के खेत में मिली विवाहिता सबिता की हत्या गलारेतकर की गयी थी| उसके सिर पर जंगली जानवरों के खाने के निशान थे| जिससे अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा था की आखिर मौत का कारण क्या है|
सविता हत्याकांड में जांच में जुटी पुलिस ने मृतका के ससुराल के लोगों को मुकदमा पंजीकृत किया है| पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया| पोस्टमार्टम दो चिकित्सकों डॉ0 विजय अनुरागी व डॉ0 अनुराग वर्मा के पैनल ने किया| पोस्टमार्टम की वीडियो ग्राफी भी करायी गयी|सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम में सविता के गले को किसी धारदार हथियार से काटा गया था| जिसके कारण उसकी मौत हो गयी| पुलिस जाँच में जुटी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments