Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEमन्दिर आयी महिला की चैन लूटने का प्रयास,पुलिस ने तीन को किया...

मन्दिर आयी महिला की चैन लूटने का प्रयास,पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

फर्रुखाबाद: मन्दिर में पूजा करने आयी महिला की चैन लूटने का प्रयास किया गया| लेंकिन भीड़ ने आरोपी तीन महिलाओं को दबोच कर पुलिस को सौप दिया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हरचन्द्र नारायणदास साहबगंज निवासी रवि चौरसिया की पत्नी रश्मि व रश्मि की सास संतोष कुमारी बढ़पुर शीतला माता मन्दिर में दर्शन के लिए आयी थी| जब वह लाइन में लगी थी तो उसी समय पीछे से कुछ महीलाओं ने रश्मि की गले में पड़ी सोने की चैन तोड़ ली| लेकिन महिला रश्मि ने बहादुरी दिखाकर भीड़ की मदद से तीन महिलाओं के साथ ही एक नाबालिक किशोरी को दबोच लिया|उनके पास तोड़ी गयी चैन बरामद हो गयी|
पकड़ी गयी महिलाओं ने अपना नाम गीता पत्नी पप्पू रविदास निवासी अमदही जहानाबाद आजमगढ़ सुषमा पत्नी मनोज व सुधा पत्नी अंगद सिंह के साथ ही एक नाबालिक किशोरी को भी पकड़ लिया|आवास विकास चौकी इंचार्ज ज्ञानेश्वर सिंह फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने महिलाओं को हिरासत में लेकर कोतवाली भेजा|
चौकी इंचार्ज ने बताया कि तहरीर मिल गयी है|मुकदमा दर्ज किया जा रहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments