Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTट्रक की टक्कर से बाइक सबार माँ की मौत,पुत्र घायल

ट्रक की टक्कर से बाइक सबार माँ की मौत,पुत्र घायल

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) बाइक से दवा लेनें जा रहे माँ-बेटे को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया| जिसमे माँ की मौत हो गयी| जबकि पुत्र को घायल अवस्था में लोहिया भर्ती किया है|
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम दहेलिया निवासी 19 वर्षीय गौरव पुत्र कैलाश अपनी 63 वर्षीय माँ प्रेमलता के साथ बाइक से फतेहगढ़ दवा लेनें के लिए आ रहे थे| जब वह थाना कमालगंज के बधार नाले के निकट से गुजरे तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी| जिससे दोनों जख्मी हो गये|
परिजन पहले उन्हें आवास विकास के एक निजी नर्सिंग होम ले गये|लेकिन बाद में लोहिया अस्पताल ले गये| जंहा प्रेमलता को मृत घोषित कर दिया गया|परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
मेडिकल कालेज चौकी इंचार्ज हरेन्द्र सिंह ने बताया की ट्रक व उसका चालक पुलिस हिरासत में है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments