Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEकोर्ट के आदेश पर पूर्व सदर विधायक को मिलेगी बेहतर चिकित्सीय सुबिधा

कोर्ट के आदेश पर पूर्व सदर विधायक को मिलेगी बेहतर चिकित्सीय सुबिधा

फर्रुखाबाद:पूर्व मंत्री स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी हत्याकाण्ड में सजायाफ्ता व सिपाही हत्या मामले में आरोपी पूर्व विधायक विजय सिंह को समुचित चिकित्सीय सुबिधा उपलब्ध कराने के आदेश सीजेएम ने जारी किये|
पूर्व विधायक विजय सिंह की तरफ से न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह सिपाही विजेन्द्र सिंह के मामले में आरोपी है|उन्हें राजनैतिक विरोध के चलते फर्जी साक्ष्यों के आधार पर नामित किया गया|वह वर्तमान में नैनी इलाहाबाद में सिद्ध दोष बंदी के रूप में निरुद्ध है|इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी लम्बित है|
उन्होंने अपने को गम्भीर बीमार बताया और कहा कि उनका इलाज स्वरूप रानी नेहरु चिकित्सालय में चल रहा है| उन्होंने पौरुष ग्रंथि में फोड़े होने और मधुमेह से खुद को पीड़ित बताया है|इसके साथ ही गुर्दों व पेशाब की थैली में सूजन व मवाद बताया| ह्दय की झिल्ली में सूजन के साथ पानी के साथ ही पेट में गांठे है|उन्होंने कोर्ट में कहा कि उनका समुचित इलाज जेल प्रशासन द्वारा नही कराया जा रहा है|जिसकी शिकायत सम्बन्धित चिकित्सक के द्वारा भी की गयी| डाक्टर द्वारा डिस्चार्ज करने से मना करने पर उन्हें जबरन डिस्चार्ज कर जेल में निरुद्ध कर दिया गया|जेल प्रशासन फतेहगढ़ व नैनी इलाहाबाद में समुचित चिकित्सीय उपचार एम्स दिल्ली में कराने के लिए आदेश पारित करने की कोर्ट से पूर्व विधायक ने याचना की|
पूर्व विधायक ने अपने कोर्ट में दिये गये प्रार्थना पत्र के साथ ही बीते 17 अप्रैल 2018 को स्वरूप रानी नेहरु चिकित्सालय के मेडिकल रिपोर्ट भी लगायी गयी| जिसके बाद कोर्ट ने सम्भव चिकित्सीय सुबिधा नियमानुसार तत्काल उपलब्ध कराने के आदेश किये|
एम्बुलेसं से रवाना हुए पूर्व विधायक
पूर्व विधायक विजय सिंह आधुनिक सुबिधाओं से लैस एम्बुलेंस से रवाना किये गये| उनसे मिलने के लिए सीजेएम कार्यालय के बाहर भीड़ जमी रही|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments