फर्रुखाबाद:बीते लगभग पांच वर्ष पूर्व पुलिस विभाग के चालक की हत्या और लूट के मामले में पूर्व मंत्री स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या के मामले में सजा काट रहे पूर्व विधायक विजय सिंह को फतेहगढ़ कोर्ट ने तलब किया| जंहा सुनवाई के बाद पूर्व विधायक को आगामी 9 अप्रैल को पुन: तलब किया गया है|
जनपद मैनपुरी के बाला जी पुरम आश्रम रोड निवासी विजेन्द्र सिंह तोमर पुलिस विभाग फ़तेहगढ़ में चालक के पद पर तैनात थे| वह कोतवाली फ़तेहगढ़ के सिबिल लाइन मडैया में किराये के मकान में रह रहे थे|
उनके पुत्र राहुल तोमर ने कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस को बीते 26 जून 2014 को तहरीर दी थी|राहुल ने पिता विजेन्द्र सिंह की गोली मारकर हत्या और लूट करने के मामले में धारा 302 व 394 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया था| घटना की विवेचना के दौरान पूर्व सपा विधायक विजय सिंह का नाम प्रकाश में आया|सिपाही की मौत के बाद मौके से एक सोसाइट नोट मिला था| जिसके आधार पर पूर्व विधायक पर सिपाही को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में 306 के तहत आरोपी बनाया गया| विवेचक ने कोर्ट के माध्यम से नैनी जेल से पूर्व विधायक को फ़तेहगढ़ अदालत में पेश कराया|जंहा उनका वारंट बनाया गया|
कोर्ट ने अगली सुनबाई के लिए पूर्व विधायक को 9 अप्रैल को पुन: तलब किया है| पूर्व विधायक के आने की सूचना पर सपा जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुखी,पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव,अमित यादव,करन सिंह,पुष्पेन्द्र सिंह यादव,उदयभान पाल,युसूफ अंसारी,ज्ञानेंद्र सिंह (छोटे), उदय भान पाल आदि बड़ी संख्या में डटे रहे|
विवेचक ने चार्ज सीट के लिए माँगा समय
सिपाही विजेन्द्र के मामले में विवेचक ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया की अभी चार्ज सीट दाखिल नही हो पा रही है| जिसके चलते कोर्ट ने विवेचक को 14 दिन का समय दिया है|