Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसदर विधायक के गाँव सहित पांच सैकड़ा गाँवो में तीन दिन से...

सदर विधायक के गाँव सहित पांच सैकड़ा गाँवो में तीन दिन से बिजली गुल

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के पैत्रक गाँव सहित तकरीबन पांच सैकड़ा गांवों की बिजली लगभग तीन दिन से गुल है| जिससे आम जनमानस को समस्या का सामना करना पढ़ रहा है|
बीते लगभग तीन दिन से पांचाल घाट से मसेनी मार्ग पर 33 हजार का तार टूटा पड़ा है| जिसको बिजली विभाग के लोग दुरस्त करने में नामकाम साबित हो रहे है| जिससे सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के पैत्रक गाँव अमृतपुर सहित,कड़क्का,अलीगढ़,सलेमपुर,वलीपट्टी,नगला हुसा सहित लगभग 5 सैकड़ा गाँवो में बिजली गायब है|
बीते तीन दिन से ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है| जेई आदिल हुसैन ने बताया कि पांचाल घाट के निकट तार टूटने से फाल्ट हुआ है| जल्द बिजली दुरस्त कर सप्लाई शुरू कर दी जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments