फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद)मुंडन संस्कार में जा रही ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से लगभग तीन दर्जन लोग जख्मी हो गये| उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया|
कोतवाली कायमगंज के गुलबाज नगर निवासी उदयवीर के पुत्र नन्हे का मुंडल संस्कार था| जिसमे शामिल होने के लिए ट्रैक्टर-ट्राली से लगभग तीन दर्जन लोग जा रहे थे| तभी थाना मेरापुर के धनकुट्टी मोड़ पर अचानक ट्राली अनियत्रित होकर पलट गयी| जिसमे 44 वर्षीय विधावती पत्नी सतीश,अनारकली पत्नी जबाहर,12 वर्षीय राजा पुत्र धर्मेद्र,30 वर्षीय सीमा पत्नी आजाद,15 वर्षीय मीना पुत्री जोगेंद्र,28 वर्षीय कुसुम कली पत्नी दौलतराम सहित ट्राली में बैठे सभी लगभग तीन दर्जन लोग जख्मी हो गये|कुल 11 लोगों को सीएचसी मोहम्मदाबाद में भर्ती किया गया| अन्य घायलों को दूसरे चिकित्सालयों में अपना उपचार कराया| ट्रैक्टर का चालक सचिन पुत्र गुड्डू मौके से फरार हो गया|