Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEदो साल से फरार पास्को एक्ट के आरोपी को पुलिस ने दबोचा

दो साल से फरार पास्को एक्ट के आरोपी को पुलिस ने दबोचा

फर्रुखाबाद:बीते लगभग दो वर्ष से फरार चले रहे नाबालिक बालिका से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया|
फतेहगढ़ क्षेत्र के नौखंडा निवासी एक नाबालिक बालिका के साथ छेडछाड़ की घटना को अंजाम देनें वाले दिनेश पुत्र केदारनाथ व उसके भाई उमेश ने छेडछाड और आपराधिक कृत्यों को अंजाम दिया था| पुलिस ने घटना में बाद से पश्चिम बंगाल आदि जगह फरार होकर रह रहे आरोपी उमेश को गिरफ्तार कर लिया| प्रभारी निरीक्षक अजय नारायण सिंह आदि  ने आरोपी को उसके गाँव चंदौआ से ही धर दबोचा|एसपी डॉ0 अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी पर 5 हजार का ईनाम घोषित किया गया था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments